25वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ सुखद समापन
खेल के मैदान के अनुभव से नया जीवन जीने का रास्ता मिलता है : विधायक श्री धरमजीत सिंह
खेलों की उपलब्धि में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरेंगे हमारे राज्य के खिलाड़ी : विधायक श्री मरपच्ची
सेजेस और फिजिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में लोक गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी
जिम्नास्टिक 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय
जिम्नास्टिक 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग प्रथम एवं बिलासपुर द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय
जिम्नास्टिक 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय
ताइक्वांडो 14 एवं 17 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय
ताइक्वांडो 19 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय
क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय एवं रायपुर संभाग तृतीय स्थान पर
ओवर ऑल चैम्पियन में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं दुर्ग संभाग तृतीय स्थान पर
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 सितम्बर 2025/ चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सुखद समापन आज पुरस्कार वितरण के साथ मल्टी परपज हायर सेकण्डरी स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में सेजेस हिन्दी माध्यम और फिजिकल कॉलेज पेंड्रा के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में लोक गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
श्री धरमजीत ने कहा कि मां नर्मदा के आंचल में बसा जीपीएम जिला विविधताओं से भरा है। यहां की हरियाली और वातावरण बहुत ही सुंदर है। गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर अपनी पत्नी का इलाज कराने यहां आए थे। नए जिले के विकास में यहां के विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची पूरी ताकत से लगे हैं। जिला प्रशासन भी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान के अनुभव से नया जीवन जीने का रास्ता मिलता है। खेल का मैदान जीत और हार का है। हार से सब कुछ खत्म नहीं होता, बल्कि इससे सीखने का मौका एवं प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक का शुरूआत किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां से मीठी यादें लेकर जाईएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री मरपची ने कहा कि जीपीएम जिले के लिए गर्व का विषय है कि यहां लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का अवसर प्राप्त हो रहा है। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य एवं जिला बनने के पूर्व से ही गौरेला में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य का भविष्य बताते हुए उम्मीद जतायी कि खेलों की उपलब्धि में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरकर हमारे प्रदेश के खिलाड़ी जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने जीतने और हारने वाले दोनों प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया है। खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग के सौजन्य से विगत 1 सितम्बर को प्रारंभ हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में राज्य भर के 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के 675 खिलाड़ी एवं 50 कोचेस-मैनेजर शामिल हुए। खिलाड़ियों ने तीन खेल विधाओं-ताइक्वांडो, जिमनास्टिक एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल मैदानों में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समस्त खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि ध्वजातरण, हस्तांतरण एवं समर्पण के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, नगर पालिका परिषद गौरेला के उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी शर्मा, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, खेल अधिकारी सीमा डेविड, गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, लालजी यादव, छोटेलाल सोनी, मनीष श्रीवास, राजकुमार पुरी, पंकज तिवारी, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, कोच, मैनेजर, व्यायाम अनुदेशक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पांचों संभाग के खिलाड़ी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिम्नास्टिक 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय स्थान पर रहे। जिम्नास्टिक 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग प्रथम एवं बिलासपुर द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय स्थान पर रहे। जिम्नास्टिक 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय और बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय स्थान पर रहे। ताइक्वांडो 14 एवं 17 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं दुर्ग द्वितीय और ताइक्वांडो 19 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर संभाग द्वितीय द्वितीय स्थान पर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय एवं रायपुर संभाग तृतीय स्थान पर और ओवर ऑल चैम्पियन में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं दुर्ग संभाग तृतीय स्थान पर रहे।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









