Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अजय भाजपा सेमरा के मंडल अध्यक्ष नियुक्त: कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सम्मान किया, 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

GPM -: जब किसी राजनीतिक दल में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश, जिले, मंडल, बूथ और पन्ने तक के लोग कार्यकर्ता होते हैं..तब वह राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी बनती है और विश्व की सबसे पार्टी कहलाती है ।कहा जाता है कि संगठन अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों पर नजर रखता है, और सही वक्त आने पर मूल्यांकन करते हुए दायित्व प्रदान करता है ।

इसी का ताजा उदाहरण दिखा जीपीएम जिले के सेमरा (गौरेला ग्रामीण) मंडल का, जहां संगठन पर्व के अंतर्गत हुए मंडल निर्वाचन में भाजपा संगठन ने अपने कर्मठ कार्यकर्ता अजय तिवारी को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन लाल साहू की निगरानी में संपन्न हुए जिला जीपीएम के संगठन चुनाव में भाजपा मंडल सेमरा की कमान अजय तिवारी को सौंपी गई ।

हालांकि संगठन में अजय तिवारी का यह प्रथम दायित्व नहीं है,प्रारंभ में विद्यार्थी परिषद से लेकर, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के बाद मंडल के महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं..तब जाकर अब मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।

संगठन के प्रति समर्पण, कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन, साथी कार्यकर्ताओं का सुख दुख में साथ के अलावा अपनी बेबाक भाषाशैली के लिए पहचाने जाने वाले अजय तिवारी ग्राम पंचायत धनौली के उपसरपंच भी हैं । जहां एक तरफ वकालत की पढ़ाई किए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे से छोटे गांव के कार्यकर्ताओं तक सीधी पहुंच रखते हैं । यही कारण है कि बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता इनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश व जिला संगठन के प्रति आभार जाहिर कर रहा है ।

जिला जीपीएम के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी नए दायित्व की प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए,

अपने मंडल में पार्टी को और अधिक मजबूत करने की शुभकामना प्रदान की है ।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी