Search
Close this search box.

Gaurela pendra Marwahi: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रैली निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू एक जुट हुए, चिन्मय दास की रिहाई करो रिहाई करो, मंदिरों और संतों पर हमला बंद करो, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिंदुओं पर करते हो अत्याचार डूब मारो यूनुस सरकार, बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगे, विरोध प्रदर्शन के बाद हिंदू सभा हुआ जिसमें स्वामी परमात्मानंद ने उद्बोधन देते हुए कहा क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित है, साधु संतो को जेल में डालना कहां का न्याय है और यूनुस सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा की, एक के बाद एक सभी समाज प्रमुखों ने बताया की एक देश में अल्पसंख्यकों की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए उसके विपरीत बांग्लादेश सरकार क्या कर रहा है।

इसके बाद समाज की सभी एकत्रित हुए लोगों ने ज्ञापन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संत, महिलाएं और पुरुषों ने अपनी सहभागिता दी, जिसमें संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, साध्वी विजय उरमालिया, राघवेंद्र जी महाराज, प. कृष्ण दत्त उरमालिया, योगी सुभाष नाथ ,पुरषोत्तम नाथ पीपरहा ,राजा उपेंद्र सिंह,हर्ष छाबरिया,अनिल सिंह,बृजलाल राठौर,रमाकांत जायसवाल, वीरेंद्र पंजाबी, संदीप सिंघाई,दुर्गेश यादव,रामजी श्रीवास,पवन त्रिपाठी, रज्जे अग्रवाल,पवन पैकरा,भूपेंद्र राठौर, भागवत राठौर,प्रकाश साहू, सागर पटेल,प्रिया त्रिवेदी,मीनू पांडेय,संतोषी साहू,रानी यादव,शालिनी पटेल, कुशुम गौतम,विनय पाण्डेय,नवीन विश्वकर्मा ,भूपेन्द्र चौधरी,देवांस तिवारी,शैलेष जायसवाल, सचिन पाण्डेय,उपेन्द्र राय,प्रकाश पटेल,अनुराग पाण्डेय, अमन गुप्ता ,आनंद यादव, सहित बड़ी संख्या में हिंदुओ ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,