सेमरा, – भारतीय जनता पार्टी मंडल सेमरा द्वारा आज आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म 2.0 विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सह प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने GST में हुए नवीनतम सुधारों की जानकारी दी और बताया कि इन बदलावों से आमजन को किस प्रकार से लाभ मिलेगा। उन्होंने जनहित में इन सुधारों को एक बड़ा कदम बताया। जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन, जो कि कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में उपस्थित थे, ने ‘हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी’ अभियान के तहत नागरिकों से अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया और स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया।

मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने भरोसा दिलाया कि कार्यशाला में मिले दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर तक – बूथ और आम जनता – तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में मंडल महामंत्री बरत पैकरा ने सभी आगंतुकों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष लूसन राठौर, जिला मंत्री गंगोत्री राठौर, जनपद सदस्य संतोष राठौर, कार्यक्रम संयोजक अमन दुबे, सह संयोजक जितेश राठौर, मीडिया प्रभारी पवन दुबे, तथा मंडल के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपस्थित गणमान्यजनों में कलेश्वर मार्को, कुमार पैकरा, नारायण राठौर, अमोल पुरी, मिथलेश गुर्जर, हुकुमचंद यादव, मायाराम राठौर, मिथलेश सूर्यवंशी, अखिलेश पांडेय, दिल प्रसाद पैकरा, सुरेन्द्र राठौर, राजकुमार पैकरा, पंचराम मसराम, सुन्दर सिंह पैकरा, दुर्गेश राठौर, जय सिंह करसायल, मुकेश प्रसाद, शिवशंकर राठौर, महेश सारथी, राहुल राठौर, लखन पेंद्रो सहित भाजयुमो जिला मीडिया सह संयोजक रजनीश तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पूर्णतः उत्साहपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT








