मरवाही, 30 सितम्बर 2025। प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के हाल ही में जारी आदेश के बाद आज संजय वर्मा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO), मरवाही के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। श्री वर्मा इससे पूर्व शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंडी (जिला जीपीएम) में व्याख्याता के पद पर पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि मरवाही विकासखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी और सभी विद्यालयों में अनुशासन एवं शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षक व शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने श्री वर्मा का स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई है।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









