गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अगस्त 2025/ प्रदेश में “दीदी के गोठ” नाम से एक नया रेडियो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दीदीयों से जुड़ी जानकारियों एवं समस्यओं पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम प्रसारण का उदघाटन आज उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का प्रसारण आल इंडिया रेडियो-अकाशवाणी छत्तीसगढ़ के सभी केंद्रों द्वारा आज से किया गया। उक्त कार्यक्रम के सुनने की व्यवस्था सभी जिला, जनपद और क्लस्टर मुख्यालयों में किया गया है। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सभा कक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम सुश्री समीरा पैकरा अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में व श्रीमती हेमकुंवर श्याम अध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा, निशांत तिवारी उपाध्यक्ष, अजय शुक्ला, श्रीमती प्रभा रूपेश चौधरी जनपद सदस्य की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ। श्री मुकेश रावटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्यारह सूत्रों को आत्मसात करें व अगले प्रसारण के पूर्व हम दक्ष होकर अपनी सफलता की कहानी का प्रसारण हमारी जिले के लखपति दीदीयों द्वारा प्रस्तुतीकरण हो। लखपति दीदीयों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विनीत दुबे, दिनेश सिंह दाऊ, मंदाकिनी कोसरिया, स्वसहायता समूह के लखपति दीदी एवं बिहान के कैडर उपस्थित रहे। अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमती नम्रता शर्मा सीईओ पेण्ड्रा द्वारा किया गया।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









