गौरेला: नगर पालिका गौरेला के वार्ड क्रमांक 03 में कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी युवा नेता आयुष सोनी की प्रबल दावेदारी से वार्ड क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
पार्षद प्रत्याशी आयुष सोनी अपने उल्लेखनीय राजनीति और सामाजिक योगदान के कारण वार्ड क्रमांक 03 की जनता के बीच एक विश्वसनीय चेहरा बन कर उभरे है। युवा के साथ मिलनसारिता और आमजन के प्रति सेवा की भावना इनकी अलग छवि बनाती है, व राजनितिक अनुभव और सामाजिक योगदान आशीष सोनी का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक रहा है।
आयुष सोनी का उद्देश्य है कि वार्ड क्रमांक 03 को एक विकसित और सशक्त वार्ड बनाना है। उन्हौंने अपनी प्राथमिकताओं में वार्ड परिक्षेत्रों में ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को शामिल किया है,जिससे कि नगर के साथ साथ वार्ड का विकास बेहतर तरीके से हो सके।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist