गौरेला पेंड्रा मरवाही: मामला मरवाही वनमण्डल के बर्खास्त लिपिक परमेश्वर गुर्जर का हैं, कुछ महीने पूर्व लिपिक परमेश्वर गुज्जर को बर्खास्त किया गया था, इस बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ लिपिक परमेश्वर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया ,जिसमे याचिकाकर्ता को राहत देते हुए बर्खास्तगी आदेश पर हाई कोर्ट के अंतिम निर्णय तक रोक लगाई गई है, देखिए आदेश की कॉपी

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist