कोटमी, 20 सितम्बर 2025। सोनभद्र ट्राइबल फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं इफको के संयुक्त तत्वावधान में कोटमी में एक भव्य किसान सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए। सभा में इफको की ओर से फील्ड ऑफिसर श्री नवीन तिवारी ने किसानों को नैनो टेक्नोलॉजी से बने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित इफको के अन्य नवीन उत्पादों की जानकारी दी। उन्होंने सब्जी उत्पादक किसानों की समस्याओं के समाधान और नई कृषि विधियों का प्रदर्शन भी किया।
इफको राज्य कार्यालय से पधारे मुख्य विपणन अधिकारी श्री आर.के.एस. राठौर ने किसानों को विशेष मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नैनो उर्वरकों के सही उपयोग, बीजोपचार तथा जैविक खेती पर विस्तृत चर्चा की और किसानों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन एफपीओ के सीईओ श्री सोमेश दत्त ने किया। इस अवसर पर कोटमी के सरपंच श्री भंवर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा ग्राम सचिव श्री राजेंद्र जी ने भी सभा को संबोधित किया। एफपीओ के निदेशक श्री धनेश्वर दास और श्री बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
विशेष सहयोग एफपीओ सदस्यों श्री दर्शन मार्को और श्री चंद्रिका जी का रहा। कार्यक्रम में किसानों को नैनो टेक्नोलॉजी से बने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के लाभ, जैविक खेती और उन्नत कृषि पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर किसानों ने नैनो उर्वरकों को कृषि उत्पादन में उपयोगी और लागत कम करने वाला बताया तथा इफको और एफपीओ के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT