Search
Close this search box.

मरवाही में नियमों की अनदेखी: पेंड्रा के प्रधान पाठक को मरवाही का BRC, “डीईओ” की चुप्पी… क्या BRC, डीईओ से भी बड़ा? डिप्टी सीएम से करेंगे शिकायत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शिक्षा विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए मरवाही ब्लॉक में नियुक्ति का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने विभागीय पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
नियम साफ कहते हैं कि किसी भी विकासखंड में BRC (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) की पोस्ट उसी ब्लॉक के प्रधान पाठक को मिलनी चाहिए। लेकिन नियमों को ताक पर रखकर पेंड्रा ब्लॉक के प्रधान पाठक अजय राय को मरवाही ब्लॉक का BRC बना दिया गया। यह सीधा-सीधा स्थापित प्रक्रिया का उल्लंघन है। जानकारी के मुताबिक इस नियम-विरुद्ध नियुक्ति की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) रजनीश तिवारी को दी जा चुकी है, मगर अब तक न कोई कार्रवाई हुई, न कोई जवाब। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है—
क्या डीईओ भी इस नियम तोड़ नियुक्ति को हरी झंडी दे रहे हैं?
या फिर विभागीय पदों पर बैठे लोग ही नियमों के ऊपर हो गए हैं?
स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की पक्षपातपूर्ण नियुक्तियां न केवल योग्य शिक्षकों के साथ अन्याय हैं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की विश्वसनीयता को भी तार-तार करती हैं।
#क्या शिक्षा विभाग में अब पसंदीदा व्यक्तियों को नियम तोड़कर पद देना ही नया रिवाज बन गया है?#
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें