Search
Close this search box.

कटघोरा में अवैध कारोबारी हुए जमीदोज..“सजग कोरबा अभियान” ने अवैध कारोबारियों की तोड़ी कमर,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटघोरा: जिला कोरबा की कमान इन दिनों तेजतर्रार कर्तब्यनिष्ठ व ईमानदार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के हाथों में है,इन्होंने जिला कोरबा में “सजग कोरबा अभियान” की शुरुआत की हुई है। इस अभियान का असर पूरे जिले में इस कदर है कि अवैध कारोबारी तथा अपराध शून्य नजर आने लगा है।सभी थाना चौकी प्रभारी भी लगातार इस अभियान को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। एसपी की यह पहल कोरबा की जनता के लिए वरदान साबित है।

बात करें कटघोरा थाने की तो यहां कटघोरा में पदस्थ थानेदार धर्मनारायण तिवारी ने “सजग कोरबा अभियान” को शहर से लेकर गांव- गांव की गलियों तक पहुँचाकर ग्रामीणों को जागरूक करने कोई कसर नही छोड़ी है। चाहे दिन हो या रात इन्होंने लगातार इस अभियान पर पहल की है। थानेदार धर्मनारायण तिवारी जिस लहजे में आमजनता को सजग कोरबा अभियान के तहत जागरूक करते हैं वह इतना असरकारक होता है कि उस गाँव से अवैध कारोबारी व अपराधी स्वयं ही रास्ता बदल लेते हैं।

थानेदार धर्मनारायण तिवारी ने अवैध शराब बिक्री करने वालो की कमर तोड़ दी है। इन्होंने अभी तक दर्जनों शराब कारोबारियों को जेल भेजा है। इनकी लगातार कार्यवाहियों से अवैध कारोबारियों व अपराधियों में भय का वातावरण है। अवैध शराब के गढ़ ग्राम पतरापाली से लेकर ग्राम जुराली के शराब माफियाओं को पकड़कर सीधे जेल भेजा है। इनकी लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से अवैध शराब के कारोबार की कमर टूट गई है। अधिकांश आरोपी जेल में है और जो बाहर है वे अवैध कार्यो को छोड़ रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का “सजग कोरबा अभियान” कोरबा के लिए वरदान है, इस अभियान से अवैध कारोबार व अपराधी जमीदोज हो गए हैं। आज पूरे जिले का वातावरण भयमुक्त नजर आता है। कोरबा की जनता पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करती जिन्होंने सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने तथा ग्रामीणों को कानून की जानकारी देकर जागरूक किया।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी