Search
Close this search box.

ईडी की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जिला कांग्रेस ने ईडी का फूंका पुतला__

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ईडी की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जिला कांग्रेस ने ईडी का फूंका पुतला
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कथित द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी पर ईडी द्वारा की गई एफआईआर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक प्रतिशोध बताया और इसके विरोध में ईडी का पुतला दहन किया गया।

यह विरोध कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजमाती भानु के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड मरवाही में संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने ईडी की इस द्वेष पूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए इसे प्रायोजित कार्यवाही करार दिया साथ ही ईदी को दायरे में रहने चेतावनी दी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्यवाही करते हुए ईडी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को डराने की कोशिशें लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं हैं और ऐसे दमनकारी कदमों का पुरजोर विरोध जारी रहेगा कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र, संविधान और देश की संस्थाओं की रक्षा के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा और केंद्र सरकार की हर दमनकारी नीति का शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त रूप से विरोध किया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मरवाही के पूर्व विधायक के के ध्रुव राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते पंकज तिवारी राकेश मसीह प्रफुल प्रकाश हरीश राय अशोक केवट ममता पैकरा रेखा तिवारी शकुन यादव चंद्रभान सिंह रेखा तिवारी मालती नेताम लता परस्ते परवीन शेख पार्षद हलधर सिंह कमाल खान पवन नागवंश शैलेन्द्र यादव विजय वैष्णो नारायण गुप्ता कासिम खान कामता बाबा गुलाब ठाकुर वीरेंद्र बघेल विनय चौबे उपस्थित थे ।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें