परमशांति धाम गौरेला में हुए हिंदू सम्मेलन में 51 युवाओं ने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल में शामिल होकर लिया धर्म रक्षा का संकल्प।
गौरेला पेंड्रा मरवाही: परम शांति धाम गौरेला में हुए हिंदू सम्मेलन में बजरंग दल के प्रांत संयोजक शुभम नाग के नेतृत्व में 51 युवाओं ने बजरंग दल में शामिल होकर धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्प लिया इसमें 51 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा देकर उन्हें संतो द्वारा संकल्प कराया गया । प्रांत संयोजक शुभम नाग ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के भविष्य है और युवाओं को स्वयं का बोध होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के पश्चात शुभम नाग गौरेला में हुए झूलेलाल मंदिर के उद्घाटन में पहुंच कर आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख से कार्यक्रम में परमपूज्य स्वामी परमानंद

राम चरण पांडव ,प्रांत संयोजक बजरंगदल शुभम नाग ,विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी, जिला मंत्री प्रकाश साहू, जिला संयोजक बजरंगदल सागर पटेल जिला सह संयोजक विनय पांडे एवं सरोज पवार जी, निखिल परिहार, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू, संतोषी साहू,विभा तिवारी,कशिश साहू, विनय पांडे, संतोष साहू, नवीन विश्वकर्मा, देवांश तिवारी, शैलेश जयसवाल, शुभम गुप्ता, सचिन पांडेय, प्रदीप यादव, पूरन यादव, अजीत राय, श्रवण साहू, बृजेश पुरी, रविन्द्र कैवर्त,मुकेश जयसवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT








