Search
Close this search box.

ब्लड के बदले 2000 की वसूली पर हंगामा!शिकायत के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण – दोषी मिले कर्मचारी, होगी कड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

—🛑 ब्लड के बदले 2000 की वसूली पर हंगामा!शिकायत के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण – दोषी मिले कर्मचारी, होगी कड़ी कार्रवाई
📍 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | विशेष संवाददाता
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड सेंटर में खून के बदले ₹2000 की अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्रामीणों और मितानिन कार्यकर्ता की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने तत्काल ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया।
🔎 जांच में पुष्टि हुई कि ब्लड सेंटर में कर्मचारी द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीज से ₹2000 वसूले गए, और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी गई थी। यह राशि ग्राम बरवासन निवासी पुरुषोत्तम से ली गई थी, जो एक महिला मरीज के लिए खून लेने आया था।
👨‍⚕️ CMHO ने मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से निरीक्षण किया ,,कहा कि

“यह अत्यंत गंभीर लापरवाही है। दोषी पाए गए कर्मचारी पर विभागीय और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी स्थिति में मरीजों से अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

मामले की पृष्ठभूमि:
मितानिन कार्यकर्ता दयावती धनौरा अपने गांव की एक मरीज को लेकर ब्लड सेंटर पहुंची थीं
उन्होंने आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत किया, बावजूद इसके ₹2000 की मांग की गई
पैसे देने के बाद भी कोई रसीद नहीं दी गई
📣 जनता का आक्रोश:
इस घटना ने पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने मांग की है कि:
✔ दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
✔ ब्लड सेंटर की निगरानी के लिए सीसीटीवी अनिवार्य किया जाए
✔ आयुष्मान कार्डधारियों से वसूली की घटनाएं पूरी तरह बंद हों–
📌 इस मामले ने न केवल स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर सवाल उठाया है, बल्कि यह भी साफ किया है कि यदि जनता संगठित होकर आवाज उठाए, तो सिस्टम को भी जवाब देना पड़ता है।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….