Search
Close this search box.

कटघोरा के जेंजरा स्थित जीवांश अस्पताल पर अवैध संचालन का आरोप, पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से फर्जी जांच – संचालक डॉक्टर शिलेश्वरी कंवर पर सवाल___?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटघोरा (कोरबा)। कटघोरा के जेंजरा में संचालित जीवांश अस्पताल पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल का संचालन डॉ. शिलेश्वरी कंवर द्वारा किया जा रहा है और यहां बिना वैधानिक प्रक्रिया अपनाए अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों और शिकायतकर्ताओं के अनुसार, अस्पताल को महज 20 बेड की अनुमति मिली हुई है, जबकि मौके पर 35 से 40 बेड लगाकर अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग की शर्तों का उल्लंघन हो रहा है बल्कि मरीजों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है।
सबसे गंभीर आरोप अस्पताल में संचालित पोर्टेबल अवैध सोनोग्राफी मशीन को लेकर है। नियमों के मुताबिक सोनोग्राफी केवल रजिस्टर्ड रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति प्राप्त मशीनों के जरिए ही की जा सकती है। लेकिन जीवांश अस्पताल में बिना अनुमति और बिना विशेषज्ञ तकनीशियन या लैब असिस्टेंट के सोनोग्राफी कराई जा रही है। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अवैध मशीन से जांच के नाम पर रिपोर्ट थमा दी जाती है, जिसकी प्रामाणिकता पर बड़ा सवाल है। कानूनन, PCPNDT एक्ट 1994 के तहत इस तरह का संचालन अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें न केवल अस्पताल का लाइसेंस रद्द हो सकता है, बल्कि संचालक और जिम्मेदार डॉक्टर पर जुर्माना और कारावास तक का प्रावधान है। यही नहीं, अनुमोदन से अधिक बेड लगाकर संचालन करना भी मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जीवांश अस्पताल में लंबे समय से मनमानी हो रही है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि अस्पताल की तत्काल जांच कर अवैध रूप से संचालित पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त की जाए और अनुमोदन से अधिक बेड लगाने पर कार्रवाई हो।कटघोरा जैसे छोटे कस्बे में अवैध तरीके से चल रहे इस अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कब जागता है और डॉ. शिलेश्वरी कंवर के विरुद्ध कब सख्त कदम उठाए जाते हैं।
सूत्रों के हवाले के मुताबिक,,,,
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें