Search
Close this search box.

KATGHORA BREAK अवैध रूप बीसी खिलाने वाला व्यापारी 90 लाख लेके फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटघोरा – शहर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है शहर में व्यापारियों ने बीसी सट्टा ग्रुप बनाकर एक व्यापारी को महीने के वसूली का जिम्मा सोपा था कई सालों से चल रहे इस सट्टे के खेल में एक व्यापारी को मुखिया बनाया गया था उस व्यापारी ने लगभग 90 लख रुपए व्यापारियों को चपत लगाकर भाग गया लेटर लिखकर फरार हो गया जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ इसी बीच चर्चाओं में अब यह मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है बी सट्टा लगाने वाले उन व्यापारियों को भी पुलिस अब पहचान कर रही है अब देखना होगा कितने बड़े गिरोह का पर्दाफाश कब होता है

कटघोरा नगर और भी गिरोह है सक्रिय हैं सटोरियों बीसी के नाम से चल रहे ऐसे अनेक ग्रुप सक्रिय हैं इन सभी ग्रुपों पर अब पुलिस की नजर पैनी हो गई है खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी