कटघोरा – शहर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है शहर में व्यापारियों ने बीसी सट्टा ग्रुप बनाकर एक व्यापारी को महीने के वसूली का जिम्मा सोपा था कई सालों से चल रहे इस सट्टे के खेल में एक व्यापारी को मुखिया बनाया गया था उस व्यापारी ने लगभग 90 लख रुपए व्यापारियों को चपत लगाकर भाग गया लेटर लिखकर फरार हो गया जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ इसी बीच चर्चाओं में अब यह मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है बी सट्टा लगाने वाले उन व्यापारियों को भी पुलिस अब पहचान कर रही है अब देखना होगा कितने बड़े गिरोह का पर्दाफाश कब होता है
कटघोरा नगर और भी गिरोह है सक्रिय हैं सटोरियों बीसी के नाम से चल रहे ऐसे अनेक ग्रुप सक्रिय हैं इन सभी ग्रुपों पर अब पुलिस की नजर पैनी हो गई है खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist