Search
Close this search box.

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रजकम्मा में दी साइबर क्राइम से बचाव की विशेष जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रजकम्मा में “सजग कोरबा” अभियान के तहत साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भूतपूर्व जनपद सदस्य श्री नीलेश यदुवंशी, विद्यालय प्राचार्य श्री जोगी सर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा यदु, तथा वर्तमान उप सरपंच श्री हेमलाल यदु उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों को डिजिटल युग में सतर्क रहने, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने और साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने की अपील की।

थाना प्रभारी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के समय में साइबर अपराध समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना जरूरी है।” उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “सजग कोरबा” टीम द्वारा आकर्षक पोस्टर और उदाहरणों के माध्यम से साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें