कोरबा/कोरबी :- कोरबा जिला के पसान थाना क्षेत्र कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम घुंचापुर में मंगलवार देर रात तकरीबन 01:30 बजे पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर गौ–तस्करी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया। चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने संदिग्ध वाहन क्रमांक CG14MF1374 को पकड़कर उसमें भरे दर्जनों गौ–वंशों को मुक्त कराया।

मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल ही गौ–वंशों का मुलाहिजा (स्वास्थ्य परीक्षण) किया। वहीं चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने पूरी सख़्ती दिखाते हुए घटनास्थल पर ही FIR दर्ज कर तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
इस दौरान ग्राम सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त होंगे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। वाहन CG14MF1374 को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी है। देर रात हुई इस कार्यवाही से इलाके में दहशत का माहौल है और तस्करों में हड़कंप मच गया है।
Author: Saket Verma
A professional journalist









