Search
Close this search box.

उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन — जर्जर सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्ग और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर ध्यान देने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेंड्रा (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही)। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री (संगठन) पुष्पराज सिंह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपकर जिले की गंभीर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन में जर्जर सड़कों की मरम्मत, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में सुधार, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने और नगर में यातायात समस्या के स्थायी समाधान जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया गया।
पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में 64 करोड़ रुपये की लागत से अटल परिसर में मूर्ति निर्माण कराया जा रहा है, जबकि आम जनता को आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जिले की बदहाल सड़कों, कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा प्रणाली में कोई ठोस सुधार नहीं हो पाया है।

ज्ञापन में पेंड्रा बाईपास सड़क निर्माण में किसानों को मुआवजा शीघ्र वितरित करने, पेंड्रा शहर में यातायात जाम की समस्या दूर करने के लिए धरहर से खुटा टोला (मध्यप्रदेश) मार्ग का निर्माण, सोन नदी (कोटमी) और खुज्जी नाला (भाड़ी सकरी) में नई पुलिया बनाने, एनएच-45 कारीआम से रतनपुर सड़क निर्माण में अनियमितताओं को दूर करने, पेंड्रा नगर के नए बस स्टैंड से बाधा रोड तक चौड़ीकरण करने और आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने जैसे मुद्दे उठाए गए।
इसके अलावा जल जीवन मिशन के अधूरे पाइपलाइन कार्य को पूरा करने और दोषी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने, बसंतपुर-भाड़ी की जर्जर सड़क का तत्काल निर्माण कराने, अटल परिसर निर्माण के दौरान मजदूरों के लिए बनाए गए शेड को तोड़े जाने पर नए शेड की स्थापना करने और पेंड्रा नगर की सभी जर्जर सड़कों के निर्माण की भी मांग की गई।
इस मौके पर पुष्पराज सिंह के साथ शिवांश दुबे, संतोष ठाकुर, रियांस सोनी, कलीराम मांझी, मनोज यादव, लालबहादुर सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें