Search
Close this search box.

नगर पालिका परिषद गौरेला में 6 से 11 जनवरी स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

नगर पालिका परिषद गौरेला में स्वनिधि से समृद्धि शिविर आयोजन 6 से 11 जनवरी स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन 6 से 11 जनवरी 2025 तक भारत सरकार अवसान एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार नगरी निकाय में किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग कार्य किया जा रहा है उक्त शिविर में शासन के प्रमुख योजना जननी सुरक्षा योजना, मातृवंदन योजना, जीवन ज्योति ,बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, राशन कार्ड में पंजीयन करने का कार्य किया जा रहा है,स्वनिधि योजना अंतर्गत निकाय में अब तक 587 हितग्राहियों इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है इस शिविर में उनके परिवार सदस्यों का भी प्रोफाइलिंग किया जा रहा है,

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना

माननीय नगरी प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमान अरुण साव जी के नेतृत्व में जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित चलित चिकित्सा इकाई में हितग्राहियों को कुशल चिकित्सक के परामर्श मुप्त में दवाइयां लैब टेस्ट की सुविधा प्राप्त हो रही है जिले में संचालित चिकित्सा इकाई नगर पालिका परिषद गौरेला एवं नगर पालिका परिषद पेंड्रा के हितग्राहियों को लाभान्वित कर रही है चिकित्सा

इकाई के माध्यम से अभी तक नगर पालिका परिषद गौरेला क्षेत्र के 31905 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया साथ ही 8236 लोगों का लैब टेस्ट भी किया गया एवं नगर पालिका परिषद पेंड्रा क्षेत्र के अंतर्गत के 28675 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया तथा 6777 हितग्राहियों का लैब टेस्ट भी किया गया,,चिकित्सा इकाई में कार्यरत सभी कर्मचारी डॉक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एवं नर्स सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 तक 7 घंटे तक

हितग्राहियों को सुविधा प्रदान करते हैं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित चिकित्सा डकाई आम नागरिकों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हो रहा है जिसकी सुविधा पालिका क्षेनर के लोग एवं आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू जी द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर हितग्राहियो से चिकित्सा ईकाई मे प्रापत होन वाली सुविधाओं तथा दवाइयो के गुणवत्ता के विषय मे वार्तालाप कर हितग्राहीओ को आउट सोर्स लब टेस्ट के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराया गया।

स्वच्छ भारत मिशन

माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में व उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद गौरेला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू सफाई दरोगा श्री मोहन सोनी, पी.आईं.यू श्री लुकेश साहू, श्री राजेश साहू, श्री सुखदेव सुरकेले, ए.पी.एम. श्री कृष्णा नायक द्वारा प्रतिदिवस प्रातः कालीन नगर का भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नगर की साफ-सफाई, पेयजल, डोर -टू-डोर कचरा कलेक्शन,नाली सफाई , रोड की सफाई,तालाब की सफाई, समस्त सुलभ शौचालय का निरीक्षण एवं व्यावसायिक क्षे्रं में रात्रिकालीन सफाई, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कैंप का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।जिसमें देखा जा रहा है कि डोर टू डोर कचरा कलेवशन करने वाले स्वसहायता समूह के स्वच्छता दीदियों को 7 200 रुपए मासिक मानदेय के साथ साथ इनके आय में बढ़ोतरी के लिए घरों से निकलने वाले सूखे कचरे बेचकर एवं गिले कचरे से खाद बनाकर बेचकर सभी स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्ध हुई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी

माननीय मुख्यमंत्र श्री विष्णु देव सहाय के नेतृत्व मेंवह उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण शाह जी के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद गौरेला में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सभी वाडों ें दो-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद गौरेला में 1 1 67 आवास स्वीकृत हुए थे हुए थे। जिसमें से १983 आवास पूर्ण हो चुका है। तथा 178 आवास निर्माणाधीन है। जिसे जल्दसे जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निकाय द्वारा हितग्राहियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद गौरेला में हेल्प डेस्क लगाकर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास 2.0 के बारे में जानकारी प्रदान कर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा