Search
Close this search box.

एक पेड़ माँ के नाम जन अभियान में कोटा मातृशक्ति की भागीदारी- डॉ सुषमा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक पेड़ माँ के नाम जन अभियान में कोटा मातृशक्ति की भागीदारी-डॉ सुषमा सिंह

कल दिनांक 27.8.24दिन मंगलवार को एक पेड़ माँ के नाम महा जन अभियान में मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी एवं मानिकपुरी कबीर पंथ शुद्धाचारी सेवा समिति कोटा की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कबीर साहेब के स्थान सत्यनाम भवन सरस्वती शिशु मंदिर के पास पर हुआ इस कार्यक्रम की मुख्यअतिथि माननीय श्रीमति डॉ सुषमासिंह दीदी रही एव उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण व जागरूकता लाने हेतु अनेक शासनकी योजनाओ से अवगत कराया गया ,साथ ही समाज एवं राजनीति में महिलायें आगे आये इस बात पर भी ज़ोर दिया और कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के विकसित भारत में महिलायें सबल ,सफल और सक्षम हो ।

इसी कडी मे आदि मानिकपुरी कबीर पंथ शुद्धाचारी सेवा समिति कोटा की अध्यक्षा अंबिका मानिकपुरी ने भी पिछडी हुई महिलाओं को आगे आने अपने व अपने समाज को विकास की ओर ले जाने व सभी समाज की महिलाओं को संगठित रहने कहा ताकि वे अपने स्वरूप को पहचाने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत फलदार छायादार 11 पेड लगाये गये प्रमुख रूप से आम जामुन कटहल बादाम के पेड लगा कर

संकल्प लिया गया इन पेड़ो के उचित देखभाल भी की जायेगी यह कार्यक्रम मे मातृशक्ति व पनिका समाज की बैजंती मानिकपुरी कमलेश मानिकपुरी पार्वती मानिकपुरीम लक्ष्मीन मानिकपुरी सीता मानिकपुरी पारवती मानिकपुरी आँचल मानिकपुरी चंदा मानिकपुरी मधू मानिकपुरी मालतीदेवी मानिकपुरी अंजू मानिकपुरी राजकुमारी मानिकपुरी व मातृ शक्ति की किरन गुप्ताजी मीरा ठाकुरजी व अपने समाज की महिलाये शामिल रही ।।

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

1 thought on “एक पेड़ माँ के नाम जन अभियान में कोटा मातृशक्ति की भागीदारी- डॉ सुषमा सिंह”

Leave a Comment

और पढ़ें