पेंड्रा बीजेपी प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने शीतला मंदिर से जन संपर्क अभियान की शुरूआत की
गौरेला पेंड्रा मरवाही: चुनाव आते ही अब नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद प्रत्याशियों का डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पेंड्रा नगर पालिका परिषद पेंड्रा बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने शीतला मंदिर से जन संपर्क अभियान की शुरूआत की है, इस जनसंपर्क अभियान में भारी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे,

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist