पेण्ड्रा: पेण्ड्रा शहर में समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने इंदिरा उद्यान के समीप स्थित शहर के सबसे बड़े 10 एकड़ क्षेत्रफल वाले मुक्तिधाम का व्यापक सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न कराया। मुक्तिधाम के सड़क, चबूतरे, शवदाह शेड सहित पूरे परिसर से खरपतवार, गाजर घास, कटीली झाड़ियों का उन्मूलन कराया गया, जिससे परिसर की सौंदर्यता में चार चाँद लग गए हैं।
यह विशाल मुक्तिधाम अपने बड़े क्षेत्रफल के कारण साफ-सफाई में कई कठिनाइयों से जूझता रहा है। हर्ष छाबरिया ने समाजसेवा की इस प्रेरणादायक पहल के तहत विशेष ध्यान रखते हुए परिसर के गलियों और चबूतरे के आसपास से झाड़ियों और अवांछित वनस्पतियों को हटवाया, ताकि अंतिम संस्कार के समय आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
साफ-सफाई अभियान के दौरान मुक्तिधाम की सीमा को और अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु बाउंड्रीवाल और सड़क के बीच जमा गंदगी को भी हटवाया गया, जिससे राहगीरों को आने-जाने में सहजता मिली है। इस पहल की नगरवासी समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, हर्ष छाबरिया पिछले 10 वर्षों से पेण्ड्रा में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से सफाई अभियान करवा रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने कुल 7 प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य कराए हैं, जिनमें जनपद पंचायत पेण्ड्रा परिसर, दुर्गा सरोवर, मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल का विशाल खेल मैदान, विद्यानगर कालोनी, नया बस स्टैंड, इंदिरा उद्यान के समीप मुक्तिधाम तथा ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा परिसर शामिल हैं। हर्ष छाबरिया ने कहा कि समाजसेवा हमारा धर्म है, और वे आगे भी इसी तरह समाज के हित में कार्य करते रहेंगे ताकि सभी नागरिक स्वच्छ, सुरक्षित और सुन्दर वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT