Search
Close this search box.

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 पसान से प्रत्याशी राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया ने अपने धुंआधार जनसंपर्क से प्रतिद्वंदियों की बेचैनी बढ़ाई, जनता बोली: राजा भैया शेरदिल भी भी और दरियादिल भी..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनता से आशीर्वाद स्वरूप जीत मिला तो किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण हेतु ठोस योजनाएं बनाएंगे- राजकुमार पांडेय
__________________________
पसान:- जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 पसान से प्रत्याशी राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण इलाकों में उनके समर्थन का जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है और चुनाव चिन्ह “””””ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान छाप””””” जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है तथा मतदातागण राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया को विजयी बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 पसान से प्रत्याशी राजकुमार पांडेय इन दिनों अपने क्षेत्र क्रमांक 01 के गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे है। अपने इस दौरे के दौरान वे घर- घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे है। जहां हर गांव में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और ग्रामीण विकास व जनकल्याण के उनके वादों पर भरोसा जताते हुए ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान छाप को अपना समर्थन देने का भरोसा जता रहे है। राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया ने बीते दिनों पसान, बैरा,खोडरी, साढ़ामार,तेलियामार, गोलाबहरा, बलबहरा, दर्रीपारा, सहित आसपास ग्राम के ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि वह खुद एक किसान के बेटा है, यदि उन्हें जनता के आशीर्वाद के रूप में जीत हासिल होती है तो वे किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए ठोस योजनाएं बनाएंगे।

उनका लक्ष्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। जनता का भी कहना है कि राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। राजकुमार पांडेय उर्फ राजा भैया के कार्यकर्ताओं ने भी उनके पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है तथा उनका कहना है कि राजकुमार पांडेय भैया की छवि एक जुझारू, मिलनसार, मेहनती और जमीनी स्तर के नेता की है, जो क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी समझते है। जैसे- जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान छाप की चमक तेज होती जा रही है। जनता की उम्मीदें और विश्वास राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में एक नए सवेरे की ओर इशारा कर रही है।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें