Search
Close this search box.

बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु हुए रवाना/मातृशक्ति ने तिलक-चंदन कर किया शुभविधान से विदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा 2025 के अंतर्गत जिले से 22 श्रद्धालुओं का दल आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी के लिए रवाना हुआ। विशेष बात यह रही कि यात्रा पर प्रस्थान करने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं को मातृशक्तियों द्वारा तिलक एवं चंदन लगाकर पारंपरिक विधि से विदा किया गया। यह दृश्य धर्म, परंपरा और संगठनात्मक एकता की अनुपम मिसाल प्रस्तुत करता है।
इस साहसिक यात्रा में जिले के वरिष्ठ संत स्वामी श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री सागर पटेल जी, संजय शर्मा, बृजेश सोनी, अनिल पंजाबी, शिवम साहू, प्रहलाद साहू, प्रकाश पटेल,सौरभ गुप्ता, अमन शुक्ला, विजय राठौर,नरेन्द्र केवट,सहित अन्य श्रद्धालु सम्मिलित हुए हैं।

यह यात्रा धार्मिक दर्शन के साथ-साथ युवाओं में साहस, सेवा, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा को जागृत करने का एक पवित्र माध्यम मानी जाती है। संगठन द्वारा पूर्व में सभी श्रद्धालुओं का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया था। प्रशासनिक एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी यात्रियों को भगवान बूढ़ा अमरनाथ के पावन दर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें