Search
Close this search box.

SDO संजय त्रिपाठी और पसान रेंजर पर फर्जी भुगतान का आरोप, विधायक मरकाम ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पसान रेंजर और SDO संजय त्रिपाठी पर लगे फर्जी भुगतान के आरोप, विधायक मरकाम ने की सख्त कार्रवाई की मांग
कोरबा। कटघोरा वनमंडल में वर्ष 2018-19 से जारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, फर्जी भुगतान और गुणवत्ताहीन कार्यों की शिकायतों पर अब तक कार्रवाई न होने से नाराज पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
विधायक मरकाम ने आरोप लगाया कि उपवनमंडल कटघोरा और पाली क्षेत्र में तालाब, रपटा, पुलिया, चेक डेम जैसे निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि बीट गार्ड से लेकर तत्कालीन वनमंडलाधिकारी तक कई अधिकारी-कर्मचारी इन गड़बड़ियों में लिप्त हैं, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कुटेशरनगोई बीट में हुए तालाब निर्माण घोटाले का हवाला देते हुए बताया कि इस पर 21 फरवरी 2022 को नवा रायपुर से कार्यवाही के निर्देश जारी हुए थे, फिर भी आज तक किसी भी जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह चैतमा रेंज में फर्जी मजदूरी भुगतान और कमजोर निर्माण कार्य सामने आए हैं।
विधायक ने कहा कि पसान रेंज में पौधारोपण और केंदई रेंज में निर्माण कार्यों में भी भारी गड़बड़ी की गई। सबसे ताजा मामला कटघोरा की एक महिला फर्म संचालिका द्वारा की गई शिकायत का है, जिसमें उपवनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी और रेंजर रामनिवास दहायत पर फर्जी भुगतान के एवज में 50 प्रतिशत रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह खबर विभिन्न न्यूज पोर्टलों पर भी प्रकाशित हुई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर जांच या कार्रवाई नहीं हुई है।
मरकाम ने पत्र में कहा कि वन विभाग की अनदेखी से जनता में शासन के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने वर्ष 2018-19 से अब तक वन विभाग द्वारा कराए गए सभी कार्यों — जैसे पौधारोपण, बिगड़े वन क्षेत्र का सुधार, निर्माण कार्य, कैम्पा मद से कराए गए कार्य — की जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें