कोरबा/पोंड़ी- उपरोंडा :- कोरबा जिले के विकासखण्ड पोंड़ी उपरोंडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लैंगा के पंचायत भवन में ग्राम सभा का सफल आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता सरपंच संतकली आयम ने की, जबकि सचिव सुरेश मिरी, उप सरपंच सुमित भारिया, जनपद सदस्य श्रीमती शयामा पेद्रो सहित पूरे पंचगण और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं और विकास की मांगें रखीं। सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
ग्राम सभा में “आदि कर्मयोगी, आदी साथी” विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और विजन 2030 तक के लिए ग्राम विकास की कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें ग्रामीणों के सुझावों को प्राथमिकता दी गई। सरपंच ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायत लैंगा की यह सभा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, और उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के प्रयासों की सराहना करते हुए एकता और विकास का संदेश दिया।
Author: Saket Verma
A professional journalist









