Search
Close this search box.

आचार्य श्री विद्यासागर की स्मृति में बनेगा गौरेला में द्वार। गौरेला में बनेगा आचार्य विद्यासागर द्वार, नगरपालिका गौरेला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही
विश्व वंदनीय जैन मुनि आचार्यश्री विद्यासागर महराज जी के नाम से जाना जाएगा गौरेला शहर में ज्योतिपुर में स्थित द्वार,इस द्वार के लिए गौरेला नगरपालिका की परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया है। परिषद की इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने आचार्य विद्यासागर नामकरण किये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा सहित सभी पार्षदों ने करतल ध्वनि से सहमति प्रदान की।
गौरेला नगरपालिका परिषद की इस बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू, गौरेला नगरपालिका के अध्यक्ष मुकेश दुबे उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा सहित गौरेला नगर पालिका के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे ,गौरेला ज्योतिपुर गेट को आचार्य विद्यासागर महराज के नाम से किये जाने को लेकर हर्षपूर्वक प्रस्ताव पारित किया ।
गौरेला नगरपालिका के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि गौरेला के इस धरती पर आचार्य विद्यासागर जी के चरण पड़े है आचार्य श्री का आशीर्वाद हम सभी गौरेला वासियों पर सदैव बना रहे ,इस द्वार में आचार्य श्री विद्यासागर महराज का छाया चित्र सहित आचार्य श्री से जुड़ी स्मृतियों को अंकित किया जाएगा,इस द्वार का निर्माण अध्यक्ष निधि के माध्यम से किया जाएगा और प्रयास किया जा रहा है कि शरद पूर्णिमा के दिन इसका विधिवत नामकरण और लोकार्पण किया जाने का प्रस्ताव रखा गया है
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें