सेमरा में हिंदी माध्यम और प्राचार्य हटाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों का आंदोलन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: शासकीय हायर सेकेंडरी एवं माध्यमिक शाला, सेमरा में हिंदी माध्यम शुरू करने और प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि 4 जुलाई 2025 को ग्रामवासियों ने इस मुद्दे पर चक्काजाम और आंदोलन किया था, जिसे एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित किया गया। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामवासी 24 जुलाई 2025 को सवेरे 9:00 बजे से सेमरा तिराहा के पास व्यापक चक्काजाम और अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से स्कूल में हिंदी माध्यम संचालित करने और प्राचार्य को हटाने की मांग की है।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT