Search
Close this search box.

जनपद पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 10 सितंबर 2025। जनपद पंचायतों के नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ। यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण 8 से 10 सितंबर तक जिला पंचायत के नर्मदा सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद पंचायत गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही के कुल 48 सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं की गहन समझ प्रदान करना, ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाना रहा। इस अवसर पर विशेषज्ञों एवं अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी साधनों और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग पर विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिससे पंचायत प्रतिनिधि आधुनिक तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें। इसके साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन के महत्व पर भी विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए पारदर्शी और जवाबदेह पंचायत व्यवस्था आवश्यक है।

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उनका कहना था कि प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी उनके कार्यक्षेत्र में योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने में सहायक होगी। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा पंचायतों को विकास की नई दिशा देंगे।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मार्गदर्शक साबित हुआ है, बल्कि यह सुशासन एवं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी माना जा रहा है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें