ब्रेकिंग : पाली: सीमेंट से भरी ट्रक मुंह के भार पुलिया नीचे गिरा,सर भर पानी में डूबा चालक की मौत
गड्ढों से बचने रांग साईड में आ गया ट्रक पुल से नीचे गिर गया
ट्रक चेचिस,बॉडी का हिस्सा अलग हुआ सैकड़ों सीमेंट पानी में डूबा
पाली थाना अंतर्गत धौराभाठा के पास गाजर नाला में हुआ हादसा
डुमरकछार चौक से दीपका जाने वाली सड़क मार्ग पर देर रात की घटना बताई जा रही हैं
पुलिया में रेलिंग नहीं होने से हो रही दुर्घटना
पुल में रेलिंग बनाने गोंगपा ने सौंपा था ज्ञापन,प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया
राहगीर भुगत रहे प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा
शनिवार रात 10 बजे की घटना कोरबा से रेस्क्यू टीम रविवार 11.30 पहुंची.रेस्क्यू टीम ने ड्राईवर को स्टेरिंग में फंसने की बात कही गई,निकालने के लिए,गैस कटर और हाइड्रा से ही ड्राईवर शव बाहर निकाली जा सकती हैं

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist