Search
Close this search box.

गुरु घासीदास जयंती पर सतनामी समाज की भव्य रैली का विहिप, बजरंग दल व मातृशक्ति ने किया भव्य स्वागत__पेंड्रा दुर्गा चौक जय सतनाम व जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु घासीदास जयंती पर सतनामी समाज की भव्य रैली का विहिप, बजरंग दल व मातृशक्ति ने किया भव्य स्वागत__पेंड्रा दुर्गा चौक जय सतनाम व जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा
पेंड्रा (गौरेला–पेंड्रा–मरवाही)। सतनामी समाज के महान समाज सुधारक, सत्य और मानवता के प्रतीक सद्गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर पेंड्रा नगर में आयोजित भव्य रैली का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

रैली के स्वागत के दौरान दुर्गा चौक, पेंड्रा पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर “जय सतनाम” और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से नगर क्षेत्र गूंज उठा, जिससे सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का संदेश जन-जन तक पहुँचा।
समाज प्रमुखों का सम्मान, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
स्वागत कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया तथा उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने गुरु घासीदास जी के विचारों—सत्य, समानता, अहिंसा और मानवता—को समाज के लिए आज भी प्रासंगिक बताया।

धार्मिक व सामाजिक नेतृत्व की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, गौसेवा आयोग जिला अध्यक्ष रामजी श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, जिला मंत्री प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष सरोज पवार उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केशव पांडे, भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष अनिल सोनवानी एवं जिला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय, निखिल, दीपक, संदीप, राजा, शैलेश, रविंद्र, हिमांशु, नवीन, रतन, सूरज, सुनील सहित अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी नवीन विश्वकर्मा ने संभाली।
मातृशक्ति प्रकोष्ठ की ओर से जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका विभा तिवारी, रुक्मिणी तिवारी, संस्कार प्रमुख अनीता मांझी एवं रामेश्वरी धुर्वे की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही।

सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता, सत्य, समानता और मानवता के संदेशों को आत्मसात करने तथा समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।

यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक एकता, धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें