गौरेला पेंड्रा मरवाही: भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यादव समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी, या यादव समाज के संरक्षक दिलीप यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी ने यादव कुल मे जन्म लेकर यादवो को गौ पालक के रुप मे उपकृत किए है. बुराई पर अच्छाई की जीत व पुण्य की रक्षाकर जीवन को शाश्वत प्रेम श्रद्धा व मानवतावादी संदेश देकर जनमानस को सचेत करने का कार्य किए है. दिलीप यादव ने सभी भारत वाशियो को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की.

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist