Search
Close this search box.

कोरबा: नाश्ता बनाने में देरी पर पति ने पत्नी पर ढाया कहर, जमकर मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। नाश्ता बनाने में विलंब हो जाने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और धमकाया भी।

पीड़िता सोनमती साहू पति दिनेश साहू 31 वर्ष सीएसईबी कालोनी शापिंग सेन्टर गुरुवारी बाजार के सामने थाना दर्री में रहती है। वह 25 अगस्त को सुबह 11.30 बजे थाना आकर बतायी कि पति छोटी-छोटी बात को लेकर गुस्सा करते हैं,घटना दिनांक को सुबह लगभग करीब 8 बजे नास्ता बनाने में लेट हुआ तो इसी बात को लेकर गाली दिया। सोनमती ने गाली देने से मना किया तो पति ने उसके दाहिने हाथ को मरोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मार दूंगा कहकर धमकी दे रहा था। घटना को सास, और जेठ देखकर छुड़ाये। पूर्व में भी पति दिनेश् साहू के द्वारा कई बार मारपीट किया गया है। सोनमती साहू की रिपोर्ट पर दिनेश साहू के विरुध्द धारा 115(2), 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी