Search
Close this search box.

कोरबा : मामूली विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट.. बिना सूचना गाँव से बाहर किया दफन.. शिकायत के बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव को बाहर.. की जांच शुरू.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/बांगों 8 सितम्बर 2024 : कोरबा जिले के बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में दिनांक 6 सितम्बर दिन शुक्रवार को शराब के नशे में एक छोटे भाई ने बड़े भाई से मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया। बड़े भाई की मौत के शव को बिना किसी को सूचना दिए गाव के बाहर एक स्थान पर दफन कर दिया। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सरपंच को दिया और सरपंच ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने अपना गुनाह किया। पुलिस ने दफनाए गए स्थान पर आज रविवार को शव को कब्र से बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू की। 

बतादें की बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार निवासी छत राम धनुआर व उसका छोटा भाई शिव चरण उर्फ सच्चिरण धनुआर शुक्रवार की शाम शराब का सेवन कर आपस में ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर आपस मे विवाद कर बैठे और दोनों क्व बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई शिवचरण धनुआर उर्फ सच्चिरण ने बड़े भाई छतराम धनुआर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में छतराम की थोड़ी देर बाद मौत हो गई। भाई की मौत होने के बाद सच्चिरण धनुआर ने रात में आकर थोड़ी दूर दूसरे गांव घोघरा पारा के पास दिलीप बिल्डकॉन के गिट्टी खदान के पास विधि विधान से दफन कर दिया।

गाँव वालों ने इस विवाद की सूचना और छतराम धनुआर कि मौत की खबर ग्राम पंचायत कोनकोना के सरपंच को और घटना के विषय मे जानकारी दी। सरपंच ने इसकी सूचना व शिकायत बांगों थाना में दी। बांगों पुलिस ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर को दी। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बांगों पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर व फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया के समक्ष कब्र की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव के पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । बांगों पुलिस ने आरोपी छोटे भाई शिवचरण धनुआर उर्फ सच्चिरण धनुआर को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है। कोरबा पुलिस मामले का खुलासा जल्द करेगी।

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें