Search
Close this search box.

ktg news : गणेश उत्सव को लेकर SDM कार्यालय में रखी गई शांति समिति की बैठक.. शांति व सौहाद्रपूर्ण पर्व मनाने की अपील.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा 6 सितम्बर 2024 : कटघोरा नगर में गणेश पर्व पर शांति व सौहाद्र बनाए रखने हेतु आज दिनांक 6 सितम्बर दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, नगर पालिका परिषद कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा ज्ञानपुंज कुलमित्र, बीएमओ कटघोरा रंजना तिर्की सहित कटघोरा नगर के सबसे प्रमुख जय देवा गणेशोत्सव समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर के अन्य गणेशोत्सव समितियां व नगर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधीगण एवं समाज प्रमुख शामिल हुए। 

बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारीउपस्थित बडी संख्या में उपस्थित गणेश समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पर्व के लिए जारी एडवाइजरी की जानकरी दी गई, जिसमे बताया गया कि गणेश पंडाल रोड में न बनाया जाए, वाटरप्रूफ पंडाल बनाये जाए, थाने में समिति सदस्यों के नम्बर दर्ज कराए, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, बिजली के खुले तारो में टेपिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने के साथ ही नियत तिथि में ही गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन करने एवं रात के वक्त लाउड स्पीकर या डीजे नही बजाने के भी निर्देश दिए गए है। वही कोई भी व्यक्ति नशे के हालात में पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है।

डीजे धुमाल संचालको को सख्त हिदायत –

बैठक में SDM रोहित सिंह साफ तौर पर डीजे धुमाल संचालकों को हिदायत दी है कि वे सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के नियमों का पालन करें व प्रशासन का सहयोग करें। नियमों के उल्लंघन करने पर डीजे धुमाल संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। SDM ने बैठक मेंध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी सार्वजनिक स्थान या निजी स्थान क्यों ना हो 60 डेसिबल से अधिक का ध्वनि नहीं होगा , रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 के मध्य किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं होगा, कोई भी कार्यक्रम हो सर्वप्रथम संबंधित प्रभारी अधिकारी से अनुमति हो तभी डीजे या धुमाल का, संचालन करें साथ ही उस कार्यक्रम में डीजे या धुमाल बजाने के संबंध में अनुमति भी आवश्यक है। विसर्जन के दौरान समय सीमा का ध्यान नही देने पर अगले दिन डीजे संचालक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सभागार में हुई शांति समिति की बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, पार्षद संजय अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल,आत्मा नारायण पटेल, हसन अली,ममता अग्रवाल, समजीत सिंह, मंदीप जायसवाल, निखिल अग्रवाल पत्रकार अजय धनोदिया, शिवशंकर जायसवाल, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, आलोक पांडेय, शिवप्रसाद गुप्ता, नानक राजपूत, जितेंद गुप्ता, सच्चिदानंद तिवारी तथा नगर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी