Search
Close this search box.

अभूतपूर्व जनसमर्थन से मन उत्साहित , जनता का प्यार देखकर ऊर्जा का संचार बढ़ गया है , पेण्ड्रा को , सुंदर , व्यवस्थित , व समस्याविहीन बनाने हेतु संकल्पित , नगर के प्रति आभार आशीर्वाद के लिए : रितेश फरमानिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद पेंड्रा के भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया द्वारा आज धुंआधार जनसंपर्क किया गया ,जिसमें मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी शामिल हुए थे, आज की जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आमजनता भी भारी संख्या में शामिल थे,
इस जनसंपर्क के बाद रितेश फरमानिया ने कहा कि नगरवासियों की इस अभूतपूर्व जनसमर्थन से मन उत्साहित हो गया.. जनता का प्यार देखकर ऊर्जा का संचार बढ़ गया है ,भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हम पेण्ड्रा को , सुंदर , व्यवस्थित , व समस्याविहीन बनाने हेतु संकल्पित है.. और इस जनसंपर्क अभियान में शामिल नगरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है।।
रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें