Search
Close this search box.

मधुमक्खियों के हमले से मची भगदड़, युकां नेता सुमित दुहलानी के अंतिम संस्कार में अफरा-तफरी, दर्जनों घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा। युवा कांग्रेस नेता सुमित दुहलानी के अंतिम संस्कार के दौरान शनिवार सुबह मलदा घाट मुक्तिधाम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में करीब 40 से 50 लोग घायल हो गए, जिनमें नगरवासियों के साथ-साथ परिजन, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, कटघोरा मेन रोड निवासी 36 वर्षीय सुमित दुहलानी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार सुबह उनकी अंतिम यात्रा निवास से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 10 स्थित मलदा घाट मुक्तिधाम पहुंची। जैसे ही अंतिम संस्कार की विधि प्रारंभ हुई और दीप प्रज्वलित किया गया, उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया।
हमले के बाद मुक्तिधाम में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तालाब में कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचा सके, जबकि अन्य झाड़ियों में छिपते देखे गए। मधुमक्खियों के डंक से घायल लोगों को कटघोरा के विभिन्न निजी व शासकीय अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रोक दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुमक्खियों के शांत होने के बाद पार्थिव देह को किसी अन्य मुक्तिधाम में ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह घटना न केवल शोकाकुल वातावरण को और अधिक पीड़ादायक बना गई, बल्कि स्थानीय प्रशासन की आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें