Search
Close this search box.

Korba: विपक्ष के पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात, बाँकी मोंगरा नगर विकास को लेकर सौंपा प्रस्ताव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाँकी मोंगरा/कोरबा। बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर आज एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई, जब नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात गजरा स्थित शासकीय विद्यालय में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान हुई।
नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में पार्षद तेजप्रताप सिंह सहित विपक्ष के सभी पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनके-अपने वार्डों के विकास कार्यों की सूची संलग्न थी। उन्होंने मांग की कि बाँकी मोंगरा क्षेत्र के विकास में कोई राजनीतिक भेदभाव न हो और सभी वार्डों में बराबर रूप से फंड व कर्मचारी मुहैया कराए जाएं।
विपक्षी पार्षदों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा सत्तापक्ष के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बाँकी मोंगरा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि विपक्षी पार्षदों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा और नगर को समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पार्षद परमानंद सिंह, संजय आज़ाद, नवीन कुकरेजा, राजकुमार मिश्रा, राकेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, बंशी कुमार, संदीप दहरिया, ओम प्रकाश, इंद्रजीत बींझ्वार, नंदलाल, अंशु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह मुलाकात क्षेत्र की राजनीति में विपक्ष की सकारात्मक भूमिका और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें