Search
Close this search box.

भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा समर्थित नपाध्यक्ष के बीच टकराव! सोशल मीडिया में वायरल हुआ शिकायती पत्र – अध्यक्ष बोले: “ऐसा ही होगा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला नगरपालिका में भाजपा नेताओं के बीच तनाव अब खुलकर सामने आने लगा है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप जायसवाल द्वारा प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भेजा गया शिकायती पत्र इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में भाजपा समर्थित नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे पर व्यक्तिगत दुर्भावना से प्रेरित होकर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
संदीप जायसवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि वार्ड क्रमांक 05 के तालाब बाउंड्री क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिल चुकी थी और दिनांक 01 जुलाई 2025 से कार्य आरंभ भी हो गया था। लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने उक्त तालाब के पास स्थित जायसवाल के घर के सामने रोड निर्माण कार्य को रोकने के लिए ठेकेदार को मना कर दिया। जायसवाल का आरोप है कि उनके घर के सामने की सड़क अत्यंत जर्जर है, फिर भी नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा कथित रूप से कहा गया कि “संदीप जायसवाल के घर के सामने एक इंच रोड नहीं बनने दूंगा।”
इस पूरे विवाद को और हवा तब मिल गई जब एक सोशल मीडिया ग्रुप में नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने वायरल पत्र को लेकर कमेंट करते हुए लिखा – “ऐसा ही होगा!”।
यह टिप्पणी न केवल मामले की पुष्टि करती है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और व्यक्तिगत रंजिश के आरोपों को भी बल देती है।
अब यह मामला केवल पार्टी के अंदरूनी विवाद तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि सोशल मीडिया में सुर्खियों का केंद्र बन चुका है। जनप्रतिनिधि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष की यह टिप्पणी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं ला रही है। राजनीतिक गलियारों में इस टकराव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब यह देखना अहम होगा कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं और पार्टी स्तर पर क्या रुख अपनाया जाता है।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें