Search
Close this search box.

बीजापुर पत्रकार मुकेश हत्याकांड :प्री प्लान के तहत ली गई जान,पीएम रिपोर्ट में सिर पर 15 फ्रेक्चर ,हार्ट फटा,ये सब पता चला…पत्रकारों में भारी आक्रोश,फांसी की मांग ,विरोध प्रदर्शन जारी …..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजापुर/रितेश गुप्ता: पूर्व तैयारी के बगैर इतने गहरे जख्म देना नामुमकिन है, ठेकेदार के करोड़ों के घोटाले ने पत्रकार की जान ले ली। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल दहलाने वाली आई है। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। रिपोर्ट में उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी पत्रकारों से कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है

शहीद पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया।शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन भी सरकार ने कर दिया है। IPS आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है

फॉरेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। SIT की टीम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। फिर चालान पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार न्यायालय से स्पीड ट्रायल की मांग करेगी। लोगों की जुबान पर एक ही वाक्य आ रहा है की ऐसी मौत किसी दुश्मन को न मिले, और शहीद पत्रकार मुकेश के दोषियों/हत्यारों को फाँसी की सजा मुक़र्रर की जाए।

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें