Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत लैंगी में 13 लाख की सीसी रोड से झांकने लगीं भ्रष्टाचार की गट्टियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा : जनपद पंचयात पोड़ी उपरोड़ा स्थित लैंगी ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि सरकारी राशि का किस तरह बंदरबांट कर रहे हैं इसका एक नमूना देखने को मिला है। जिला खनिज न्यास मद से गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए पंचातय को लगभग 13 लाख रुपये का फंड स्वीकृत किया गया था। सरपंच ने इस राशि से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया है। लगभग सीसी रोड पूरा होने के बाद 10-15 दिन में ही सीसी रोड से गिट्टियां उखड़ने लगीं और सीमेंट धूल के जैसे उड़ने लगा रहा जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं। आने वाले दिनों में पूरी सड़क ही उखड़ जाने का खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने कहाँ की सरपंच के द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किए है और कार्य में लीपापोती कर छपाई कर दिया गया है जो 15 दिन भी नहीं हुआ और सड़क उखाड़ने लगे है। इसके विपरीत भी जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी पंचायत को शेष राशि का भुगतान कर दिया गया है! सत्ता परिवर्तन के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया सत्ता तो नाम का बदलता है। पर भ्रष्टाचारीयों पर कार्यवाही नहीं होता है जिसे इनके हौसले और बुलंद होते जाते है। ख़बरों का राजा न्यूज़ टीम ने अपने अभियान भ्रष्टाचार पर वार की इस कड़ी में लगी ग्राम पंचायत लैंगी में सरकारी राशि में हुई हेराफेरी को बयां कर रहा है। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत ने सीसी सड़क को पूर्ण बताया और शेष राशि देने के लिए अर्जी दी। हालांकि भुगतान नहीं हुआ है बताया गया। इधर, गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाई गर्ड सड़क से धीरे-धीरे धूल के गुबार उड़ने लगे। इसके बाद सीमेंट की पकड़ मजबूत नहीं होने के कारण गिट्टियां भी सड़क का साथ छोड़ने लगीं। वर्तमान में लाखो की इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि यह सड़क गर्मियों की धुप और हवा को नहीं झेल पाएगी और पूरी तरह सीसी सड़क उड़ जाएगा हवा के साथ।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी