Bilaspur: जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी( कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण) के नकारात्मक ‘बयान से टूट रहा कार्यकर्ताओं ‘का मनोबल ….आमजन मानस में कांग्रेस की छवि हो रही धूमिल….पंकज तिवारी,,,
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से कांग्रेस के प्रति मिला प्रचंड जनसमर्थन….
खुलाघात से मामूली मतों से कांग्रेस की हुई पराजय,,
प्रदेश अध्यक्ष से कार्यवाही की मांग,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष को पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की गई है…..पत्र में कांग्रेस नेता व पेंड्रा नगर पालिका परिषद से प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी ने बताया कि विजय केशरवानी के नकारात्मक ‘बयान से कार्यकर्ताओं ‘का मनोबल टूट रहा हैं….आम जनमानस में कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है…. साथ ही कोटा विधायक के खिलाफ भी अनर्गल बयान विजय केशरवानी के द्वारा दिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है उक्त मामले में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से कार्यवाही की मांग की गई है,,


Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist