पेंड्रा: नगर पालिका पेंड्रा भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने वार्ड पार्षदों के साथ नगरीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए भाजपा को मजबूत करना जरूरी है। क्षेत्र की जनता ने भी उत्साहपूर्वक जनसंपर्क में भाग लिया और “विजयश्री” का आशीर्वाद दिया।
जारी है सघन जनसम्पर्क,,
भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया द्वारा पार्षद प्रत्याशियों के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 1, व शक्ति मंदिर पेण्ड्रा से वार्ड क्र. 9 10 , 7 में मतदाताओं से रूबरू होकर भाजपा को वोट देने की अपील की है , जनसम्पर्क में जिला भाजपा , पेण्ड्रा मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी भी सक्रिय रूप से मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है , जिससे वातावरण पूर्णतः भाजपा मय होता दिख रहा है,
मौका मिलने पर विकास की गंगा बहेगी,,
पेंड्रा नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जनता अगर एक बार मौका देती है तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist