गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगरीय निकाय चुनाव में सरगर्मियां तेज है, सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में विजयश्री पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे है,इसी कड़ी में पेंड्रा नगर पालिका पेंड्रा भाजपा प्रत्याशी के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वीडियो शेयर कर तीसरी सरकार बनाने और नगर के विकास के लिए रितेश फरमानिया को जीत दिलाने की बात कही है,
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पेंड्रा नगरीय क्षेत्र वाशियो से अपील ..क्या कहा सुने…
आप सब से आग्रह करता हूं आपने छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनाई है,केंद्र में भी मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई, अब आपको तीसरी सरकार नगरीय सरकार और ग्रामीण सरकार बनाना है, मै आप सबसे आग्रह करता हु कि अध्यक्ष पद हेतु रितेश फरमानिया को कमल छाप में छाप में वोट दे ,, और विकास और तरक्की के रास्ते को खोले, जो लंबे समय से पेंड्रा का विकास नहीं हुआ है, विकाश केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है, रितेश फरमानिया को कमल फूल में वोट देकर जिताएं और पेंड्रा का विकास करे,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist