Search
Close this search box.

BREAK: 53 ASI को SI पदोन्नति, कोरबा से 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही से ASI अरविंद मिश्रा का प्रमोशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर/कोरबा। राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा पदोन्नति योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार राज्य के 53 सहायक उप निरीक्षकों को पदोन्नति देकर उप निरीक्षक बनाया है। इसमें कोरबा जिला पुलिस बल में कार्यरत मालिक राम जांगड़े, अजय सोनवानी, राकेश गुप्ता और राजेश तिवारी भी शामिल हैं, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ अरविंद कुमार मिश्रा शामिल है, जिन्हें asi से एसआई पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति उपरांत संबंधित सभी 53 si को मौजूदा जिले में ही पदस्थ रखा गया है। इनकी नवीन पदस्थापना का आदेश आगामी दिनों में जारी किया जाएगा।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा