Search
Close this search box.

BREAK:पूरे परिवार ने किया सुसाइड,जहर सेवन से पति-पत्नी व दो पुत्रों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जांजगीर-चाम्पा। अज्ञात कारण से एक परिवार के मुखिया सहित 4 लोगों ने जहर का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। अपुष्ट तौर पर बात कर्ज से परेशान होने की आ रही है लेकिन पुलिस जांच में वास्तविक कारण पता चल सकेगा। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त की रात्रि में घर के मुखिया पंचराम पिता स्वर्गीय कपिल यादव उम्र 65 वर्ष, श्रीमती दिनेश नंदनी यादव पति पंचराम यादव 55 वर्ष व पुत्र सूरज यादव पिता पंचराम यादव 27 वर्ष,नीरज यादव पिता पंचराम यादव 32 वर्ष सभी निवासी वार्ड नंबर 10 बोधा तालाब के पास शारदा चौक थाना सिटी कोतवाली जांजगीर ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से CIMS अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया गया। सिम्स अस्पताल में नीरज यादव की 31 अगस्त को ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शेष तीनों को RB अस्पताल Ring Road No-2 महाराणा प्रताप चौक में भर्ती किया गया था जहां तीनों का उपचार चल रहा था, जिनकी 31 अगस्त की रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे गाँव में शोक व्याप्त है।

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें