कर्मचारियों ने राजपत्र में प्रकाशित 01अगस्त 2025 से लागू यूपीएस पेंशन स्कीम को निरस्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने की मांग की
“”यूपीएस पेंशन स्कीम लागू करने का निर्णय कर्मचारियों के भविष्य के लिए उचित नहीं है””
गौरेला पेंड्रा मरवाही/(21अगस्त 2025) छत्तीसगढ़ शासन राजपत्र में प्रकाशित 1अगस्त 2025 से लागू यूपीएस पेंशन स्कीम को निरस्त करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने की मांग छत्तीसगढ़ अंशदायी कर्मचारी कल्याण संघ ने छत्तीसगढ़ शासन से किया है।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कर्मचारियों ने आज जिले के कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को मुख्यमंत्री छ.ग.शासन एवं मुख्य सचिव छ.ग.शासन के नाम ज्ञापन सौंपा है।
छत्तीसगढ़ शासन ने 17 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में 01/08/2025 से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के पदों पर शासकीय सेवकों के लिए NPS अथवा UPS पेंशन स्कीम लागू करने का निर्णय लिया है। जो कि आने वाले कर्मचारियों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ अंशदाई कर्मचारी कल्याण संघ ने छत्तीसगढ़ शासन से यह मांग किया है
1 .17/07/2025 को राजपत्र में शासन के द्वारा नई सीधी भर्ती में NPS एवं UPS पेंशन स्कीम लागू करने का निर्णय लिया है जिसे निरस्त करते हुए 01/08/2025 के बाद नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए विज्ञापनों एवं भर्ती नियमों में पुरानी को ही लागू रखा जावे।
2.छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू है एवं अन्य विभाग के लोगों को पुरानी पेंशन का पूर्ण लाभ प्राप्त हो रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ में शिक्षक एलबी संख्या 2 लाख के ऊपर है उन्हें सन 2018 से पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है जबकि उनकी प्रथम नियुक्ति 1998 से प्रारंभ हुई है ऐसी स्थिति में प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि जो पंचायत विभाग से शुरू हुई से पेंशन की गणना करना सुनिश्चित करें।ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से कई संगठनों के जिलापदाधिकारी उपस्थित थे।इस अवसर पर
डॉ संजय शर्मा,सचिन तिवारी, सत्यनारायण जायसवाल,पीयूष गुप्ता,आकाश राय,प्रीतम कोशले, प्रकाश रैदास,अभिषेक शर्मा,तुलसीदास महिलाएंगे विशाल ठाकुर,अशोक पांडे,गीतेश्वर राठौर बलराम तिवारी,अमिताभ चटर्जी,यज्ञनारायण शर्मा, धर्मेंद्र कैवार्थ,प्रशांत शर्मा,राजेश सोनी,कैलाश लदेर,राजेश चौधरी,अजय चौधरी,संजय सोनी,महेंद्र मिश्रा, पारस राम,रमेश राठौर,हीरा सिंह ,राम सिंह मराबी परमेश्वर भास्कर,दुर्गा प्रसाद ,रावल प्रताप आशीष कुमार,राजकुमार पटेल,रत्नेश सोनी,भुनेश्वर, परस राम सिंदराम सहित जिले के कर्मचारी उपस्थित थे।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









