Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ की इंदिरा फेलो प्रीति मांझी और उनके शक्ति अभियान टीम द्वारा सूरजपुर में 12 की छात्रा से गैंगरेप, दरिंदगी के विरोध में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला | छत्तीसगढ़ की इंदिरा फेलो प्रीति मांझी और उनके शक्ति अभियान टीम द्वारा सूरजपुर में 12 की छात्रा से गैंगरेप, दरिंदगी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कहा गया कि देश के साथ ही प्रदेश में लगातार महिला विरोधी हिंसा बढ़ रहा है. महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराध में सरकार की चुप्पी समझ से परे हैं. सूरजपुर में ही सीएम के दौरे का बहाना बताकर दो दिनों तक पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गईं जो कि शर्मनाक है. हस्ताक्षर अभियान विशेषकर मिश्री देवी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, कस्तूरबा बाई हायर सेकेण्डरी स्कूल गौरेला एवं विष्णु विद्या मंदिर स्कूल लालपुर में चलाया गया. इंदिरा फेलो प्रीति मांझी के नेतृत्व में चलाई गईं इस अभियान में सुनीता, रहमतिया बाई, रीनू रजक आदि शामिल हुए. सभी स्कूल के छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध के स्वर को मजबूत किया.

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें