कोरबा: डीएमएफ घोटाले में पूर्व आयुक्त माया वॉरियर गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्यवाही..27 और अन्य ED की रडार में
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में हुए DMF घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माया वारियर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में माया आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं। ED ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और 23 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है।
DMF घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। ED ने मंगलवार को माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist